तेलंगाना के एक कारीगर ने बनाई माचिस की डिब्बी में फिट होने वाली साड़ी

तेलंगाना के एक कारीगर ने बनाई माचिस की डिब्बी में फिट होने वाली साड़ी

आप लोगों ने पशमीना का नाम सुना ही होगा। यह कैसा कपड़ा होता है जो बहुत ही पतला और नरम होता है और साथ में गर्म भी। इस कपड़े के बारे में एक मिसाल दी जाती है कि इसे अंगूठी के अंदर से निकाल सकते हो और आज तक ऐसा किसी ने नहीं सोचा होगा एक से बनी पूरी की पूरी साड़ी को आप माचिस की एक डिब्बी में फिट कर पाए। परंतु यह कारनामा एक कारीगर ने कर दिखाया, बुनकर का नाम नाल्ला विजय है, जो राजन्ना सिरसिल्ला जिले के हैं। मीडिया के अनुसार, विजय ने मंगलवार को अपनी यह स्पेशल साड़ी मंत्री सबिता इंद्रारेड्डी को भेंट की। विजय ने बताया कि उन्हें इस तरह की साड़ी हाथ से तैयार करने में लगभग 6 दिन लगते हैं। यही काम यदि वह मशीन से करें तो मात्र 2 दिन में करके बना सकते हैं। 

उन्हें तेलंगाना सरकार के द्वारा अवार्ड भी दिया जाएगा इस बेहतरीन अजूबे के लिए। सोचने में तो लगता होगा कि यह क्या खास है परंतु यकीन मानिए 6 मीटर का कपड़ा एक माचिस की डिब्बी में आ जाए यह बहुत कमाल बात है।

What are you looking for?

Your cart